Delhi Riots: Court ने Natasha Narwal समेत तीनों Activists को रिहा करने का दिया आदेश | वनइंडिया हिंदी

2021-06-18 68

Student activists Natasha Narwal, Devangana Kalita and Asif Iqbal Tanha have been released from Tihar Jail. After his release on Thursday evening, pictures of him smiling came to the fore. Hours earlier, a court had ordered his immediate release in the North-East Delhi riots conspiracy case.

छात्र कार्यकर्ता नताशा नरवाल, देवांगना कालिता और आसिफ इकबाल तनहा को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया है। गुरुवार शाम को रिहाई के बाद उनकी मुस्कुराती हुई तस्वीरें सामने आईं। इससे कुछ घंटे पहले एक अदालत ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगा साजिश मामले में तुरंत उनकी रिहाई का आदेश दिया था।

#DelhiRiots #NatashaNarwal #DelhiCourt